Brave वॉलेट
एक सुरक्षित मल्टी-चेन क्रिप्टो वॉलेट. इसके लिए किसी एक्सटेंशन की ज़रूरत नहीं है.
Brave को डाउनलोड करेंऑनबोर्डिंग के बाद, शूरू करने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें.
ऑनबोर्डिंग के बाद, शूरू करने के लिए पहले ब्राउज़र मेन्यू पर टैप करें और फिर पर टैप करें.

डिफ़ॉल्ट तौर पर सुरक्षित
Brave वॉलेट, क्रिप्टो को सुरक्षित रखने वाला पहला ऐसा वॉलेट है जो सीधा ब्राउज़र के अंदर बना है. कोई एक्सटेंशन नहीं, कोई अतिरिक्त स्टेप नहीं. इसका मतलब है कि ऐप के नकली वर्ज़न, फ़िशिंग और चोरी से नुकसान होने की कम गुंजाइश है.
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस
एक्सटेंशन आपके डिवाइस को धीमा कर देते हैं. चूँकि Brave वॉलेट सीधा ब्राउज़र में बना है, इसी वजह से इसे चलाने के लिए अतिरिक्त प्रोसेस की ज़रूरत नहीं होती है और ये आपकी डिवाइस के CPU और मेमोरी को कम इस्तेमाल करता है.
खरीदें, स्टोर करें, भेजें और स्वैप करें
एक ही वॉलेट से अपने क्रिप्टो पोर्टफ़ोलियो को स्टोर करें, मैनेज करें और बढ़ाएँ. Ramp Network या Wyre के ज़रिए फ़िएट से खरीदारी करें. और इसमें मौजूद मल्टी-चेन Brave स्वैप सुविधा के साथ, प्रोवाइडर की लिस्ट में से आसानी से सबसे सही कीमत ढूँढें.

-
वॉलेट सुपर ऐप
NFT और मल्टी-चेन सपोर्ट के साथ. ब्राउज़र एक्सटेंनशन इंस्टॉल किए बिना ही सीधा Web3 DApps से कनेक्ट करें.
-
दूसरे वॉलेट इंपोर्ट करें
MetaMask और सेल्फ़-कस्टडी वॉलेट या Trezor और Ledger (Ledger लाइव की ज़रूरत नहीं है) जैसे हार्डवेयर वॉलेट.
-
CoinGecko से सोर्स किया गया
मार्केट के लाइव और पुराने डेटा के साथ समझदारी से निवेश करें और सैकड़ों क्रिप्टो ऐसेट के बढ़ने की क्षमता देखें.
Brave वॉलेट तुलना कैसे करता है?
इसमें मौजूद सुविधाएँ
Ethereum और Solana पर टोकन खरीदें, स्टोर करें और बेचें
Ethereum पर टोकन स्वैप करें
ब्राउज़र नेटिव (किसी एक्सटेंशन की ज़रूरत नहीं है)
ओपन लाइसेंस
Ledger और Trezor को सपोर्ट करता है
मार्केट का लाइव डेटा (CoinGecko के साथ)
इसे चलाने के लिए डिवाइस के किसी अतिरिक्त प्रोसेस या मेमोरी की ज़रूरत नहीं पड़ती
SPL को सपोर्ट करने वाला नेटवर्क
EVM के साथ काम करने वाला नेटवर्क सपोर्ट (Polygon, xDai, Avalanche वगैरह.)*
Brave वॉलेट को अभी आज़माएँ
Brave को डाउनलोड करेंऑनबोर्डिंग के बाद, शूरू करने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें.
शूरू करने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें. ये नहीं दिख रहा है? Brave के सबसे नए वर्ज़न के लिए, टूलबार में अपडेट पर क्लिक करें.
ऑनबोर्डिंग के बाद, शूरू करने के लिए पहले ब्राउज़र मेन्यू पर टैप करें और फिर पर टैप करें.
शूरू करने के लिए पहले ब्राउज़र मेन्यू पर टैप करें और फिर पर टैप करें. यह नहीं दिख रहा है? Brave का सबसे नया वर्ज़न यहाँ से अपडेट करें - प्ले स्टोर
ऐप स्टोर.
Brave वॉलेट के बारे में अकसर पूछे जाने वाले सवाल
-
सुरक्षा : ज़्यादातर सभी क्रिप्टो वॉलेट, ब्राउज़र एक्सटेंशन होते हैं. इन एक्सटेंशन में सुरक्षा से जुड़े बुनियादी खतरे होते हैं और ये आसानी से अकाउंट से धोखाधड़ी और ऐसेट की चोरी के शिकार हो सकते हैं. एक्सटेंशन काम करने के लिए CPU पर ज़्यादा जोर डालते हैं, जिससे आपके डिवाइस की परफ़ॉर्मेंस में समस्या आ सकती है. इससे ठीक उलट, Brave वॉलेट ब्राउज़र नेटिव है. Brave वॉलेट के साथ अकाउंट से धोखाधड़ी, फ़िशिंग और दूसरी तरह की धोखाधड़ियों के खतरे काफ़ी कम हो जाते हैं. इसे काम करने के लिए कम CPU की ज़रूरत होती है और कुल मिलाकर इसकी परफ़ॉर्मेंस ज़्यादा अच्छी है और यह ज़्यादा भरोसेमंद है.
मल्टी चेन : Brave वॉलेट यूज़र Ethereum, EVM कंपैटिबल चेन और Solana के साथ कई चेन में क्रिप्टो ऐसेट को खरीद सकते हैं, पा सकते हैं और भेज सकते हैं. यह आपको एक ही जगह पर दूसरे सेल्फ़-कस्टडी या हार्डवेयर वॉलेट के साथ कनेक्ट करने, मार्केट का लाइव डेटा देखने और अपने पोर्टफ़ोलियो को मैनेज करने की सुविधा देता है. Ethereum, Polygon, Binance Smart Chain, Avalanche, Celo और Optimism के होल्डर ऐसेट को स्वैप कर सकते हैं और Web3 DApps (Solana होल्डर के लिए जल्द ही आ रहा है) का फ़ायदा भी ले सकते हैं.
-
जी हाँ, Brave वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको Brave प्राइवेसी ब्राउज़र की ज़रूरत होगी. अभी डाउनलोड करें.
-
जी हाँ, Brave वॉलेट पूरी तरह से मुफ़्त है. हालाँकि लेनदेन (जैसे कि भेजने या स्वैप) के लिए गैस शुल्क लगेंगे और बदलने में लेनदेन का अतिरिक्त शुल्क भी शामिल हो सकता है. ये शुल्क—अन्य क्रिप्टो वॉलेट के जैसे—या उनके जितने ही होंगे.
-
डेस्कटॉप पर Brave वॉलेट को इस्तेमाल करना शुरू करने के लिए, Brave ब्राउज़र खोलें और टूलबार में मौजूद
आइकन पर क्लिक करें. मोबाइल पर Brave वॉलेट को इस्तेमाल करना शुरू करने के लिए, ब्राउज़र मेन्यू खोलें और फिर
आइकन पर टैप करें.
अगर आपको वॉलेट आइकन दिखाई नहीं देता है, तो पहले Brave के सबसे नए वर्ज़न पर अपडेट करें.
-
Brave वॉलेट Ethereum, EVM कंपैटिबल चेन और L2s और Solana को सपोर्ट करता है. Avalanche, Binance Smart Chain, Celo, Fantom, Optimism और Polygon में Brave स्वैप किए जा सकते हैं.
-
हाँ. दूसरे वॉलेट से अलग, Brave को ओपन MPL लाइसेंस के साथ बनाया गया है. इसका मतलब है कि यह दूसरों के लिए इस्तेमाल, बाँटने और योगदान करने के लिए खुला है.
-
Brave वॉलेट डेस्कटॉप और मोबाइल पर उपलब्ध है, इसे इस्तेमाल करने की ज़रूरतें बिल्कुल Brave ब्राउज़र जैसी ही हैं.
ध्यान दें, हो सकता है कि मोबाइल पर वॉलेट के शुरुआती वर्ज़न DApps या कस्टम (EVM के अनुकूल) नेटवर्क को सपोर्ट न करे. हालाँकि हम मोबाइल के लिए वॉलेट को लगातार अपडेट करते रहेंगे और जल्द ही इसके काम करने की उम्मीद है, इसलिए इस पर नज़र बना कर रखें.
यह भी ध्यान रखें कि Brave वॉलेट खोलने के लिए बायोमेट्रिक्स (फ़िंगरप्रिंट) iOS और एंड्रॉइड पी और इसके बाद के वर्ज़न पर सपोर्ट करता है.
-
अभी Brave वॉलेट के लिए डिवाइसों के बीच सिंक करने की सुविधा मौजूद नहीं है. हालाँकि हम सिंक करने की यह सुविधा जल्दी ही उपलब्ध करवाने की उम्मीद करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए फिर से देखें.
-
Brave रिवॉर्ड, Brave प्राइवेट विज्ञापन से जुड़ा है. Brave ब्राउज़र के वे यूज़र जो Brave रिवॉर्ड में शामिल हुए हैं, उन्हें ब्राउज़ करते हुए कुछ जगहों पर प्राइवेसी बनाए रखने वाले फ़र्स्ट पार्टी के विज्ञापन दिखाई देंगे. इन विज्ञापनों को देख कर यूज़र बेसिक अटेंशन टोकन (BAT) नाम के क्रिप्टो टोकन कमा सकते हैं.
Brave वॉलेट एक ऐसा टूल है जो आपको लगभग हर क्रिप्टो ऐसेट और NFT को खरीदने, स्टोर करने, भेजने और स्वैप करने, दूसरे वॉलेट और Web3 DApps से कनेक्ट करने के साथ ही आमतौर पर लगभग अपने पूरे पोर्टफ़ोलियो को मैनेज करने की सुविधा देता है. आप Brave रिवॉर्ड को सीधे Brave वॉलेट में ट्रांसफ़र नहीं कर सकते. हालाँकि आप Brave रिवॉर्ड के फ़ंड को Uphold, Gemini या BitFlyer में ट्रांसफ़र कर सकते हैं और फिर वहाँ से Brave वॉलेट में ले सकते हैं.
-
Brave का पिछला क्रिप्टो वॉलेट MetaMask का एक हिस्सा था. नए Brave वॉलेट को Brave की इंजीनियरिंग टीम ने बिल्कुल शुरू से बनाया है और इसे मूल रूप से Brave ब्राउज़र में बनाया गया है.
-
Brave वॉलेट ब्राउज़र एक्सटेंशन के तौर पर उपलब्ध नहीं है. Brave का वॉलेट एक्सटेंशन बनाने का कोई प्लान नहीं है, इसलिए अगर आपको कभी कोई वॉलेट एक्सटेंशन दिखे, तो आप उसे धोखाधड़ी मानें और उसे डाउनलोड न करें.