आपके हिसाब से किए गए बदलाव
बेहतरीन सोर्स से आपके पसंदीदा कंटेंट
Brave News, ऐसी अप-टू-डेट ख़बरों की फ़ीड बनाता है, जिसमें आपके हिसाब से बदलाव किए जा सकें और जो आपके चुने हुए सोर्स की लिस्ट को सजा कर बनाई गई है. दर्जनों कैटगरी में सैकड़ो टॉप पब्लिशर और RSS फ़ीड, ब्लॉग, ख़बरों के आउटलेट, प्रिंट, वेब मैगज़ीन और भी बहुत कुछ.

सुविधाजनक
सीधे आपके ब्राउज़र में इकट्ठा किए गए
आप जो भी ख़बर चाहते हैं, वे सब एक ही फ़ीड में. बस Brave में टैब खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और…हो गया! फ़ीड दिन भर अपने-आप अपडेट होती रहती है.

प्राइवेट
कभी भी—कोई ट्रैंकिंग नहीं
Brave News यह ट्रैक नहीं करता कि आप क्या फ़ॉलो करते है, पढ़ते हैं या कहाँ क्लिक करते हैं. आप जिस तरह का कंटेंट देखना चुनते हैं, उसी तरह का कंटेंट तैयार किया जाता है और ब्राउज़र से कोई भी डेटा नहीं लिया जाता. यह इंडस्ट्री का पहला प्राइवेट न्यूज़ रीडर है—और इसमें Brave ब्राउज़र की प्राइवेसी से जुड़ी सभी सुरक्षा दी गई हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-
Brave News को इस्तेमाल करना आसान है. बस अपने ब्राउज़र में एक टैब खोलें और नीचे स्क्रॉल करें. आपको कंटेंट की आम फ़ीड दिखाई देगी. क्या आप ज़्यादा पेशेवर व्यू पाना चाहते हैं? बस अपने हिसाब से बदलाव करें पर टैप करें.
-
नहीं, Brave News को इस्तेमाल करने के लिए कोई कीमत नहीं देनी पड़ती. भविष्य में हम एक ऐसा बिना विज्ञापन वाला वर्ज़न देंगे, जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा.
-
हाँ. Brave News डेस्कटॉप (Windows, macOS, and Linux) और मोबाइल डिवाइस (Android और iOS) पर उपलब्ध है.
-
दुनिया भर की ख़बरों, व्यवसाय और फ़ाइनेंस, खेल, फ़ैशन, लाइफ़स्टाइल, मनोरंजन, क्रिप्टो की ख़बरों और भी कई कैटेगरी में 300 से भी ज़्यादा मुख्य मीडिया आउटलेट और कंटेंट के सोर्स से न्यूज़ फ़ीड उपलब्ध करवाई जाती हैं. पूरी लिस्ट के लिए, Brave ब्राउज़र में एक टैब खोलें और अपने हिसाब से बदलाव करें पर क्लिक करें. आप अपने पसंदीदा ब्लॉगर, स्थानीय अखबार, स्पेशल इंटरेस्ट मैगजीन और RSS का इस्तेमाल करके कंटेंट पब्लिश करने वाले किसी भी सोर्स से RSS फ़ीड जोड़ सकते हैं.
-
Brave News को कुछ तरीकों से तैयार किया जाता है, जिसमें कंटेंट के पब्लिश होने की तारीख और आपकी चुनी हुई प्राथमिकताएँ शामिल हैं. Brave News को आपके पहले की ब्राउज़िंग गतिविधि के हिसाब से भी तैयार किया जा सकता है, लेकिन इसे गुमनाम तौर पर और सिर्फ़ आपके डिवाइस पर किया जाता है. Brave (न ही कोई और) किसी भी तरीके से आपके पहले की ब्राउज़िंग गतिविधि या फ़ीड की गतिविधि को ट्रैक नहीं करता.
आपके पास सोर्स को जोड़ने या बंद करने का विकल्प है—बस ब्राउज़र टैब में अपने हिसाब से बदलाव करें पर क्लिक करें. अगर आपको कोई सोर्स दिखाई नहीं देता है, तो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध RSS फ़ीड देखें, जो आपको फ़ीड में आप क्या देखना चाहते हैं इस पर और भी ज़्यादा कंट्रोल देगा.
-
Brave News—Brave ब्राउज़र की तरह—पूरी तरह से प्राइवेट है. आपके बारे में या आप जो भी सर्च करते हैं या आप जिन वेबसाइट पर जाते हैं, उनके बारे में Brave किसी तरह की जानकारी इकट्ठा नहीं करता.
खास तौर पर, आपके Brave News की फ़ीड, एक नए प्राइवेट कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) का इस्तेमाल करके जमा की जाती हैं. यह CDN आपके बारे में, आप क्या फ़ॉलो करते हैं या आप क्या पढ़ते हैं, इन सब के बारे में कुछ नहीं जानता. Brave में किसी के लिए यहाँ तक कि हमारे लिए भी इकट्ठा करने या ट्रैक करने के लिए कोई डेटा ट्रेल उपलब्ध नहीं है. Brave News के रीडर कहानियों को स्थानीय तौर पर रैंक करते हैं (मतलब सिर्फ़ आपके डिवाइस पर) और एक गुमनाम एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं जो आपके ब्राउज़र की हिस्ट्री और आर्टिकल की तारीख के साथ ही कई चीज़ों की जाँच करता है. इसे आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए दिन भर दिलचस्प नए कंटेंट ढूंढने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. आपको समझने और आपके हिसाब से बदलाव करने के सभी प्रोसेस खास तौर से आपके ब्राउज़र पर किए जाते हैं. Brave आपके ब्राउज़िंग डेटा को न तो देखता है और न ही अपने पास रखता है—यह सिर्फ़ आपके डिवाइस पर रहता है, जब तक कि आप इसे डिलीट नहीं कर देते. Brave के लिए आपका डेटा बेचना या खोना मुमकिन ही नहीं है क्योंकि यह कभी भी इकट्ठा ही नहीं किया जाता.
-
Brave News को Brave विज्ञापन नेटवर्क का सपोर्ट है. अपनी फ़ीड में, आप इस नेटवर्क में मौजूद पार्टनर के खास ऑफ़र देख सकते हैं. सभी विज्ञापन गुमनाम, प्राइवेसी बनाए रखने वाले और सभी पर साफ़-साफ़ लेबल होते हैं. जल्द ही आपके पास ऑफ़र और प्रमोट किए हुए कंटेंट को कंट्रोल करने के विकल्प होंगे. हम न्यूज़ फ़ीड का एक ऐसा विकल्प भी देंगे जिसमें भुगतान करके विज्ञापन बंद किए जा सकेंगे. आपके ब्राउज़र पर विज्ञापन भेजने के लिए Brave के प्राइवेट विज्ञापन डिलीवरी प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, जो इवेंट की गतिविधि (जैसे कि क्लिक) को कन्फ़र्म करने, निजी जानकारी को प्राइवेट रखने और लोगों को अपना अटेंशन देने के लिए रिवॉर्ड मिले यह पक्का करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक गुमनाम अकाउंटिंग प्रोसेस है.
-
Brave न्यूज़ को दो नए संसाधनों का सपोर्ट मिलता है: Brave ऑफ़र्स और प्रचारित सामग्री. Brave ऑफ़र्स साझेदारों के लिए एक नया ई-कॉमर्स विकल्प पेश करता है और उपयोगकर्ताओं को पूरे वेब से हर दिन अलग-अलग तरह की डील, टेक्नोलॉजी और लाइफ़स्टाइल प्रोडक्ट के साथ खरीदारी एक नया और खास तौर पर तैयार अनुभव देता है. Brave न्यूज़ फ़ीड में हमारे नए Brave ऑफ़र्स स्टोर से संबद्ध भागीदारों की हर दिन की डील, विशेष छूट और ऑफ़र दिखाए जाएँगे. प्रचारित सामग्री को Brave विज्ञापनों में नया शामिल किया गया है. यह Brave न्यूज़ पाठकों के लिए प्रासंगिक सामग्री को मूल रूप से प्रचारित करने के लिए ब्रांड और मीडिया भागीदारों को एक नया मंच देता है. ब्रांड और मीडिया भागीदारों से प्रचारित सामग्री Brave न्यूज़ के अनुभव में बिना रुके आगे बढ़ेगी और पाठकों को ऐसी प्रासंगिक सामग्री मिलेगी जो वे अन्यथा नहीं खोज सकते.
जब कोई उपयोगकर्ता Brave न्यूज़ में किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो Brave ब्राउज़र सीधे कंटेंट के मूल से उसे लाता है, इसलिए पब्लिशर अपनी साइटों पर पाठकों के साथ अपने संबंध बनाए रखते हैं, उन्हें रीडायरेक्ट के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता (जैसा कि news.google.com करता है), या Google का AMP प्रॉक्सी (अभी मोबाइल के लिए, जल्द ही सभी उपकरणों के लिए) या कोई अन्य प्रॉपरायटरी प्रॉक्सी. ये रीडायरेक्ट और प्रॉक्सी उपयोगकर्ताओं को ट्रैक करते हैं और पब्लिशर ब्रांड वैल्यू और पाठक-पब्लिशर के सीधे संबंधों को नीचा दिखाते हैं. Brave रिवॉर्ड के उपयोगकर्ताओं के पास पहले से ही ऑटोमैटिक और बख्शीश BAT के ज़रिए वेरिफ़ाइड पब्लिशक को सीधे सपोर्ट करने के विकल्प हैं.