Brave News

प्राइवेट और आपकी पसंद के मुताबिक न्यूज़, सैकड़ों सोर्स से. सीधे आपके ब्राउज़र पर.

डेस्कटॉप, Android और iOS पर उपलब्ध है

Brave News multi platform Brave News multi platform Brave News multi platform

पसंद के मुताबिक

आपकी शर्तों पर, आपकी पसंद के मुताबिक ख़बरें, चाहे आप किसी भी सोर्स से चाहें.

Brave न्यूज़ से आप अपने डिवाइस पर ही अपनी पसंद की ख़बरों को तय कर सकते हैं, ताकि आपके लिए ऐसी स्टोरीज़ लाई जा सकें, जो आप पढ़ना चाहें. आपको जो चैनल और पब्लिशर पसंद हैं उन्हें फ़ॉलो करें, अपनी पसंदीदा RSS फ़ीड को जोड़ें या नए सोर्स के सुझाव पाएँ. आपको ख़बरों का कैसा अनुभव चाहिए, खुद तय करें—प्राइवेसी के साथ.

Brave News customization

प्राइवेट

कभी भी—कोई ट्रैंकिंग नहीं

आप किसे फ़ॉलो करते हैं, क्या पढ़ते हैं या कहाँ क्लिक करते हैं, Brave न्यूज़ इसे ट्रैक नहीं करता है. आप जो भी फ़ॉलो करते हैं और जिन वेबसाइट को ब्राउज़ करते हैं उसकी लोकल हिस्ट्री के हिसाब से कंटेंट लाया जाता है—कोई डेटा कभी ब्राउज़र से बाहर नहीं जाता. यह पूरी तरह से प्राइवेट, इंडस्ट्री का पहला न्यूज़ रीडर है—और इसमें प्राइवेसी से जुड़े Brave ब्राउज़र के सभी सुरक्षा उपाय भी शामिल हैं.

Brave News no tracking

समझदार

सीधे आपके ब्राउज़र पर

आपकी पसंद की सभी ख़बरें, एक ही जगह पर. Brave में एक टैब खोलें, ऊपर स्क्रॉल करें, और… हो गया! दिन भर फ़ीड पर नई ख़बरें अपने-आप अपडेट होती रहेंगी. आप ख़बरों को चैनल, सोर्स या RSS फ़ीड के आधार पर फ़िल्टर कर सकते हैं. मुख्य स्टोरी के सेक्शन और स्टोरी क्लस्टर में सबसे महत्वपूर्ण इवेंट और काम की ख़बरों को संक्षेप में देखा जा सकता है, ताकि एक ही नज़र में बहुत कुछ दिखाई दे.

Screenshot of Brave News

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  • Brave न्यूज़ को इस्तेमाल करना आसान है. Brave ब्राउज़र में बस एक टैब खोलें और ऊपर स्क्रॉल करें. अगर आपको यह नहीं दिखाई देता है, तो शायद आपको Brave न्यूज़ चालू करने के लिए (डेस्कटॉप पर) कस्टमाइज़ करें पर क्लिक करना पड़ सकता है या—अपने मोबाइल के सेटिंग्स मेन्यू में जाना पड़ सकता है.
  • हाँ, Brave न्यूज़ पूरी तरह से मुफ़्त है.
  • हाँ, Brave न्यूज़ डेस्कटॉप (Windows, macOS और Linux) और मोबाइल डिवाइस (Android और iOS) पर उलपब्ध है.
  • Brave न्यूज़ पर सैकड़ों प्रमुख मीडिया आउटलेट और न्यूज़ सोर्स उपलब्ध हैं. जहाँ अंतरराष्ट्रीय ख़बरों के साथ ही, कारोबार और फ़ाइनेंस, खेल, फ़ैशन, लाइफ़स्टाइल, मनोरंजन, क्रिप्टो सहित कई तरह की ख़बरें मिल सकती हैं. पूरी लिस्ट देखने के लिए Brave ब्राउज़र में बस एक टैब खोलें और ऊपर स्क्रॉल करें. अगर आपको यह नहीं दिखाई देता है, तो शायद आपको Brave न्यूज़ चालू करने के लिए (डेस्कटॉप पर) कस्टमाइज़ करें पर क्लिक करना पड़ सकता है या—अपने मोबाइल के सेटिंग्स मेन्यू में जाना पड़ सकता है. आप अपने पसंदीदा ब्लॉगर, स्थानीय अखबारों, विशेष मैगज़ीन और RSS का इस्तेमाल करके कंटेंट पब्लिश करने वाले किसी भी सोर्स से RSS फ़ीड शामिल कर सकते हैं.
  • आप किन पब्लिशर और चैनल को फ़ॉलो करते हैं, उसी आधार पर आपकी अपनी Brave न्यूज़ फ़ीड तैयार होती है. आप किस तरह की वेबसाइट पर जाते हैं, उसके मुताबिक Brave न्यूज़ से आपको अलग-अलग सोर्स के सुझाव भी मिल सकते हैं. चाहे जो भी हो, आपका डेटा आपके डिवाइस से बाहर कभी नहीं जाता. फिर बात चाहे आपकी ब्राउज़िंग की हिस्ट्री की हो या फ़ीड ऐक्टिविटी की, उन्हें Brave (या कोई भी) किसी भी तरह से ट्रैक नहीं करता.

    बगल में दिए नेविगेशन पैनल (सिर्फ़ डेस्कटॉप पर) में दिए जोड़ें बटन के ज़रिए आपके पास किसी सोर्स को जोड़ने या हटाने का विकल्प भी है. अपने सोर्स में बदलाव करने के लिए यह आपको कस्टमाइज़ेशन मेन्यू पर ले जाएगा. इस मेन्यू तक सेटिंग्स बटन से भी पहुँचा जा सकता है. अगर आपको कोई सोर्स न दिखाई दे रहा हो, तो उसे सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध RSS फ़ीड में कभी भी देख सकते हैं और उसे Brave न्यूज़ में जोड़ सकते हैं.

  • Brave न्यूज़—Brave ब्राउज़र की तरह—के लिए प्राइवेसी सबसे पहले है. आप किन चैनल और पब्लिशर को फ़ॉलो करते हैं, किस आर्टिकल पर क्लिक करते हैं, किसे पढ़ते हैं, या ऐसी बहुत सी जानकारी आपके डिवाइस से बाहर कभी भी नहीं जातीं.

    अगर तकनीकी तौर पर बात करें, तो Brave न्यूज़ आपके ब्राउज़र तक न्यूज़ की एक कम्प्रेस की गई फ़ाइल पहुँचाता है, जिसमें हमारे पब्लिशर सेक्शन के नए आर्टिकल होते हैं. यह फ़ाइल सभी यूज़र के लिए एक जैसी होती है—जब आप इसका अनुरोध करते हैं, आप किन पब्लिशर या चैनल को फ़ॉलो करते हैं, यह जानकारी आपका ब्राउज़र कभी शेयर नहीं करता, जिससे आपकी प्राइवेसी में कभी सेंध नहीं लगती.

    एक बार कंटेंट डिलीवर होने के बाद, Brave न्यूज़ सभी स्टोरीज़ को एक एल्गोरिदम के ज़रिए, जिसमें कई सारे फ़ैक्टर का ध्यान रखा जाता है, लोकल स्तर पर (जिसका मतलब है सिर्फ़ आपके डिवाइस पर) क्रम में रखता है. कुछ फ़ैक्टर सिर्फ़ आपसे संबंधित होते हैं—जैसे कि आप किसे फ़ॉलो करते हैं, क्या ब्राउज़ करते हैं—जबकि कुछ आर्टिकल से संबंधित होते हैं—जैसे कितने नए या मशहूर हैं.

    इस एल्गोरिदम को कुछ ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि आपको आपकी दिलचस्पी के मुताबिक काम का कंटेंट मिलता रहे, वह भी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए. सीखने के साथ ही आपकी पसंद के मुताबिक होने वाले सभी बदलाव सीधे आपके ब्राउज़र में किए जाते हैं. Brave आपके ब्राउज़िंग डेटा को न देखता है, न स्टोर करता है—यह आपके डिवाइस पर प्राइवेट तौर पर बना रहता है, जब तक कि आप इसे मिटा न दें. Brave के लिए आपके डेटा को बेचना या खोना असंभव है, क्योंकि ये कभी जमा ही नहीं किया जाता है.

    Brave कुछ तस्वीरों का साइज़ बदल सकता है, ताकि कम बैंडविड्थ पर भी अच्छी क्वालिटी बनी रहे. यह प्राइवेसी के साथ करने के लिए, Brave एक प्राइवेट कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (pCDN) का इस्तेमाल करता है, ताकि आपकी निजी जानकारी, जैसे आपका IP, कभी भी Brave को न दिखाई दे. इसके साथ ही हम पैडिंग तकनीक का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे डिलीवर की गई असली फ़ाइल को छिपाया जा सके और जो भी ट्रैफ़िक पर नज़र रखता है, उसे कभी यह समझ न आए कि सही फ़ाइल कौन सी है. ज़्यादा जानकारी के लिए यह देखें https://brave.com/brave-private-cdn/.

  • Brave न्यूज़ को Brave विज्ञापन द्वारा सपोर्ट किया जाता है. आपको अपनी फ़ीड में इस नेटवर्क में मौजूद पार्टनर के विज्ञापन दिख सकते हैं. सभी विज्ञापन गुमनाम, प्राइवेसी-के-साथ और अच्छी तरह से लेबल किए होते हैं. Brave के प्राइवेट डिलीवरी प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए विज्ञापन आपके ब्राउज़र तक आते हैं और अकाउंटिंग का एक गुमनाम प्रोसेस विज्ञापन की इवेंट ऐक्टिविटी (जैसे क्लिक) को कन्फ़र्म करके, आपके Brave रिवॉर्ड की कमाई (अगर लागू हो) का मिलान करता है. इस पूरे प्रोसेस के दौरान आपका निजी डेटा प्राइवेट रहता है.